लापरवाही पर डीआइओएस व बीएसए से मांगा स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता बांदा मंडलायुक्त ने मयूर भवन सभागार में बुधवार को आयोजित मंडलीय पेंशन अद...
जागरण संवाददाता, बांदा : मंडलायुक्त ने मयूर भवन सभागार में बुधवार को आयोजित मंडलीय पेंशन अदालत में गैरहाजिर रहे डीआइओएस और बीएसए से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित मामले तत्काल निपटाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह ने पेंशन अदालत में सभी वादों की सुनवाई की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन से संबंधित कोई भी मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। यह शासन की प्राथमिकता में हैं। यदि ऐसा प्रकरण सामने आया तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। पेंशन अदालत में सूचना के बावजूद डीआईओएस हिफजुर्रहमान और बीएसए हरिश्चंद्रनाथ नहीं शामिल हुए। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जाहिर की। 24 घंटे में ये अधिकारी स्पष्टीकरण दें। संतोषजनक जवाब न देने पर डीएम से कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने सेवानिवृत्त जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा गुरुदेव के प्रकरण की सुनवाई की। उनके सेवानिवृत्त देयकों का प्राथमिकता पर भुगतान कराने को कहा। रामदीन वर्मा के प्रकरण में डीपीआरओ को निर्देश कि एसीपी के एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाए। पुराने पेंशन प्रकरणों की भी उन्होंने समीक्षा की। संचालन उपनिदेशक कोषागार एवं पेंशन राम रतन शर्मा ने किया। इस मौके पर कुल नौ मामले आए। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, डीपीआरओ संजय यादव आदि मौजूद रहे।