कालेज गई बीटीसी की छात्र गायब नहर किनारे मिली स्कूटी
जागरण संवाददाता, फाजिलनगर, कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बनकटा बाजार निवासी कालेज गई बीटीसी छात्र के सोमवार को संदिग्ध हाल में गायब होने का मामला सामने आया है। छात्र की स्कूटी कालेज से कुछ दूरी पर नहर किनारे मिली। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। घटना की जानकारी होते ही एसपी राजीव नारायण मिश्र ने मौके पर पहुंच जानकारी ली और छात्र के शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया।
उक्त गांव निवासी सिम्मी 23 पुत्री ओमप्रकाश जायसवाल थाना क्षेत्र के ही गांव भठही स्थित एक निजी महाविद्यालय में बीटीसी की छात्र है। सुबह नौ बजे वह स्कूटी से कालेज के लिए निकली। दोपहर दो बजे गांव का ही एक युवक भठही जा रहा था कि नहर किनारे स्कूटी गिरी देख नजदीक गया तो उसने स्कूटी की पहचान की। उसने इसकी सूचना ओमप्रकाश को दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और स्कूटी सिम्मी के ही होने की बात कही। परेशान पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यह जानकारी उच्चधिकारियों को दी। एसपी राजीव नारायण मिश्र तथा एसडीएम तमकुहीराज अर¨वद व सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे। एसपी ने परिजनों से बातचीत कर कालेज पहुंच जानकारी ली। थाना प्रभारी आनंद गुप्त ने कहा कि छात्र दोपहर डेढ़ बजे कालेज से घर जाने के लिए निकली है, प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा। एसपी राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।
गायब छात्र के परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
कालेज पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने ली जानकारी