बच्चों को आसान तरीके से पढ़ाने का बताया तौर-तरीका
लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती जूनियर हाईस्कूल में प्रिट समृद्ध वातावरण एवं पुस्तकालय प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षकों को पुस्तकालय प्रबंधन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई साथ ही बच्चों के सीखने के स्तर को सुधारने पर जोर दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खंड से कक्षा एक व दो में हिदी पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती जूनियर हाईस्कूल में प्रिट समृद्ध वातावरण एवं पुस्तकालय प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षकों को पुस्तकालय प्रबंधन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों के सीखने के स्तर को सुधारने पर जोर दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खंड से कक्षा एक व दो में हिदी पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पढ़े भारत बढ़े भारत के तहत पुस्तकालय प्रबंधन एवं प्रिट समृद्ध वातावरण विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के सीखने के स्तर को सुधारना नितांत जरूरी है। बच्चों के सीखने के स्तर को जानने के साथ ही कई बातों का ध्यान अवश्य रखें। शिक्षक बच्चों में साफ-सफाई की आदत, अभिभावक बच्चों को स्वच्छ और निर्धारित यूनीफार्म में नियमित समय से स्कूल भेजें। बच्चों के बस्तों में सदैव कापी किताब अवश्य रखें। इस दौरान प्रशिक्षक महीप शुक्ला, विवेक कुमार पाठक, प्रियंका पुरवार ने भी बच्चों को पढ़ाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षकों द्वारा मंगलवार को सीखड़, मड़िहान, राजगढ़, पहाड़ी, छानबे ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ललिता कुमारी, नीतू यादव, मुन्नी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शशिशंकर, सुनीता, मधुरिमा तिवारी आदि शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने अपने ब्लाक में प्रत्येक स्कूल के हिदी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।