एसडीएम ने पंद्रह शिक्षकों को किया पुरस्कृत
शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि साक्षरता अभियान सफल हो जाए।...
जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि साक्षरता अभियान सफल हो जाए। जनपद में सोन पढ़ेगा, सोन बढ़ेगा के लक्ष्य की तर्ज पर सोन उपस्थिति अभियान जनवरी माह में छात्रों की संख्या बढ़ाने के क्रम में घोरावल शिक्षा क्षेत्र के पंद्रह अध्यापकों तथा पांच न्याय पंचायत प्रभारियों को गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
न्याय पंचायत प्रभारी मुसहा राम नगीना मिश्रा को प्रथम, डोमखरी के संतोष कुमार दूसरे, ओबराडीह, ईनम तथा शाहगंज को उपजिलाधिकारी मनिकंदन ए (आइएएस प्रशिक्षु) ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा बनाए रखने के कार्य के लिए अंग वस्त्र, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षा क्षेत्र घोरावल में जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति एक से 75 रही है। ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसोत के अध्यापक धीरेंद्र नाथ मिश्र, प्राथमिक विद्यालय हिरनखुड़ी के सुनील कुमार, सेमरा कला से नागेश कुमार सिंह, डाभा के अनुभव दुबे,तेंदुआ के आनंद कुमार सिंह को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इसी तरह 76 से 150 छात्रों की उपस्थिति वाले प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द के राजकुमार सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय डोरिहार के प्रधानाचार्य राम औतार सिंह,अहरौरा के संतोष शुक्ला,श्याम बिहारी,वीरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। 151 छात्रों से अधिक नामांकन पर प्राथमिक विद्यालय करीबराव की प्रधानाध्यापिका नीलिमा गुप्ता तथा प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा की अमृता सिंह, विजयानंद, राजबहादुर सिंह को उप जिलाधिकारी घोरावल, खंड शिक्षा अधिकारी ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, शील्ड के साथ माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया। शिक्षकों की सभा को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी मनिकन्दन ए ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकासखंड घोरावल के सभी सम्मानित शिक्षकों द्वारा निश्चित उद्देश्य पर कार्य करते हुए विकासखंड घोरावल की उपस्थिति पूरे सोनभद्र जनपद में सबसे ऊपर की है। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने में साथ सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि घोरावल विकास खंड हमेशा चुनौती को स्वीकार करता है न केवल उपस्थिति में बल्कि क्रीड़ा प्रतियोगिता, शिक्षा गुणवत्ता में भी हमारे शिक्षकों ने देश की प्रगति के साथ अपने विकासखंड के बच्चों में कदम से कदम देश की गति के साथ आगे बढ़ने की शिक्षा देते रहे हैं। इस मौके पर बीआरसी संजय मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, विनोद कुमार, अध्यापक राजेश कुमार सिंह,सूर्य प्रकाश, माया कांत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।