चुनाव के बहाने बेसिक स्कूलों में चुस्त-दुरुस्त होगी बिजली सुविधा
सुलतानपुर : लोकसभा चुनाव के ²ष्टिगत जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पोलिग स्टेशन बनाया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसी क्रम में सभी बेसिक स्कूलों में प्रकाश एवं पंखे आदि की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके एवज में शासन ने स्कूलों की वायरिग के लिए 15 हजार व ट्यूब लाइट के लिए छह हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से रकम भी दे दी है। यूं तो जिले के सभी 2300 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्युतीकरण का दावा महकमा कतरा है। लेकिन तमाम ऐसे हैं जिनमें पंखे हैं न ट्यूब लाइट। उनके दिन बहुर जाएंगे।
मई माह में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए ज्यादातर पोलिग स्टेशन बेसिक स्कूलों में हैं। यूं तो कागज पर सभी विद्यालय सुविधाओं से संतृप्त दिखाए गए हैं, लेकिन जब चुनाव की तैयारी शुरू हुई तो कलई खुलने लगी है। कुछ समय पहले तक तकरीबन 2300 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शत-प्रतिशत बिजली की व्यवस्था का दावा भी खोखला नजर आने लगा है। प्रथम चरण में जब पोलिग स्टेशनों पर सुविधाओं का निरीक्षण शुरू हुआ तो लगभग सवा चार सौ बेसिक स्कूलों में बिजली आपूर्ति न होने की बात सामने आई। प्रशासन ने बीएसए से सूची तलब कर ली है। बेसिक स्कूलों को बिजली सुविधाओं से आच्छादित करने के लिए निर्धारित रकम भी तय कर दी गई है।
-----------
होगी वायरिग लगेंगे पंखे ट्यूबलाइट
करीब दस वर्ष पहले विवादित रहे तत्कालीन बीएसए मसीहुज्ज्मा सिद्दीकी के कार्यकाल में स्कूलों का विद्युतीकरण किया गया था। अब एक बार फिर इसकी कवायद शुरू होने जा रही है। शासन के विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से शिक्षा निदेशक को भेजे गए पत्र के मुताबिक जिले के प्रत्येक विद्यालय में पंखे और ट्यूब लाइट के लिए छह हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। साथ ही वायरिग में भी इस धनराशि का उपयोग किया जाएगा।
-----------
शीघ्र ही वंचित विद्यालयों की सूची फाइनल कर प्रशासन को सौंप दी जाएगी। फिलहाल चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक स्कूल को हम व्यवस्थित करने में जुटे हैं। इसमें कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
केके सिंह, बीएसए