शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुए प्राइमरी के सितारे
किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए जिले के प्राथमिक स्कूलों के 50 होनहार बच्चों की टीम को मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया गया। तीन दिवसीय पर्यटन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कुशीनगर एवं पटना के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।...
जागरण संवाददाता, मऊ : किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए जिले के प्राथमिक स्कूलों के 50 होनहार बच्चों की टीम को मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया गया। तीन दिवसीय पर्यटन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कुशीनगर एवं पटना के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।
बच्चों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने कहा कि मिशन पहचान एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की परीक्षाओं से निकल कर सामने आईं प्रतिभाओं को ऐतिहासिक धरोहरों का बोध कराने के लिए शैक्षिक पर्यटन का कार्यक्रम तैयार किया गया है। कहा कि कुशीनगर और पटना में ऐतिहासिक ²ष्टिकोण से बहुत कुछ देखने और समझने लायक है। किताबी ज्ञान से अलग यदि एक बार ऐतिहासिक स्थलों को देख लिया जाए तो उससे मिली जानकारी अमिट हो जाती है। शैक्षिक भ्रमण से लौटने के बाद बच्चों में जो जिज्ञासा और आत्मविश्वास का भाव पैदा लेता है, वह उनकी आगे की पढ़ाई के लिए लाभकारी होगा। इससे बच्चों में सीखने का एक नया ²ष्टिकोण विकसित होगा। बच्चों के इस दल का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी बीईओ फतेहपुर मंडाव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 छात्राएं वह 34 छात्रों की टीम पहले कुशीनगर फिर पटना का भ्रमण करेगी। टीम के साथ मीना मंच की नोडल आभा त्रिपाठी, प्रमोद मिश्र, जिला व्यायाम शिक्षक सहेंद्र सिंह, रवींद्र मौर्या आदि उपस्थित थे।