विद्यालय के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग
कुलडोमरी ग्रामसभा स्थित बेसिक शिक्षा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यिलयों में अगस्त माह से ग्राम सभा द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण का कार्य छह माह बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है।...
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : कुलडोमरी ग्रामसभा स्थित बेसिक शिक्षा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अगस्त माह से ग्रामसभा द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण का कार्य छह माह बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है। लोझरा निवासी बीडीसी सदस्य जयकुमार ने बताया कि ग्रामसभा कुलडोमरी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सोन कायाकल्प योजना के तहत एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के सुंदरीकरण का कार्य अगस्त माह में प्रारंभ किया गया था। छह महीने गुजरने के बाद भी कुछ विद्यालयों का कार्य जहां अधूरा पड़ा हुआ है, वहीं धन का अभाव बताकर कार्य भी बंद करा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय डैनिया, खजुरा, वीरनबहरा, मेड़रदह, सिधवा, ममुआर, डिबुलगंज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरादाड़, लोझरा, खजुरा, मेड़रदह में शौचालय, विद्यालय प्रांगण, स्वच्छ पेयजल, शिक्षण कक्ष आदि का कार्य अधूरा पड़ा है। बीडीसी सदस्य ने जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र भेजकर मांग की है कि आगामी लोकसभा चुनाव व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यदाई संस्था को शीघ्रता से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया जाए।