बीएसए से फिर मांगी अमान्य स्कूलों की सूचना
सीतापुर : जिले में संचालित अमान्य विद्यालयों को बंद कराए जाने के संबंध में लगातार शासन व बेसिक शिक्षा विभाग निदेशालय बीएसए को निर्देश जारी कर रहा है। साथ ही इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांग रहा है। इसके बाद भी जिले में अमान्य विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई गति नहीं पकड़ पा रही है। इसी क्रम में 8 मार्च को फिर शिक्षा निदेशक की तरफ से उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) अमरेंद्र सिंह ने बीएसए से अमान्य विद्यालयों को बंद कराने व उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। संबंधित सूचनाओं के लिए निर्धारित प्रारूप पर 12 मार्च तक सूचित करने के निर्देश हैं। इन बिदुओं पर मांगी सूचना
कुल संचालित अमान्य स्कूल
कितने के विरुद्ध नोटिस जारी हुई।
कितने स्कूल बंद कराए गए।
कितने अमान्य स्कूलों पर अर्थदंड लगा।
कितने विद्यालयों के विरुद्ध एफआइआर हुई।
बंद कराए गए स्कूलों के सापेक्ष विचाराधीन मान्यता के प्रकरण।
कितने विद्यालयों को मान्यता दी गई। बीएसए की रिपोर्ट
जिले में कुल 1411 मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं।
251 अमान्य विद्यालय बंद कराए गए हैं।
309 अमान्य विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।