चंदौली में केंद्रीय विद्यालय को मिली अनुमति
जासं वाराणसी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को चंदौली समेत प्रदेश में छह केंद्रीय...
जासं, वाराणसी : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को चंदौली समेत प्रदेश में छह केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृत हुई।
चंदौली के राजवाड़ी हवाई पट्टी भंदहा ग्रामसभा में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा। संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि नए केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गयी है। नए भवन के निर्माण तक विद्यालय का अस्थायी परिसर आयर बाजार में इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। सीएसआर फंड से नेहरू युवा केंद्र व अमर शहीद इंटर कालेज के निष्प्रयोज्य भाग की मरम्मत कराकर पढ़ाई शुरू किया जाएगा। विद्यालय की स्वीकृति पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रामप्रकाश दुबे, उमेश दत्त पाठक, हेमंत सिंह, अखंड सिंह, दिलीप सोनकर, नेमचंद मौर्या, गजेंद्र सिंह, कैलाश अकेला, जय सोनकर, शैलेस कन्नौजिया, बब्बू राजभर, भोंदू यादव, धीरेंद्र गिरी आदि मौजूद थे।