मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान
जागरण संवाददाता, महराजगंज : निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए प्रशासन संकल्पित है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें। यह निर्देश जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित चुनाव तैयारी बैठक में दिए। 1जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए नौतनवा, सिसवा, फरेंदा, सदर व पनियरा विधानसभा क्षेत्र में एक-एक उड़न दस्ता टीम तैनात की गई है। 1इस टीम के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नकदी के आदान-प्रदान पर प्रभावी रोक लगाएं। प्रलोभन के रूप में दी जाने वाले सामानों को जब्त कर लें और कृत कार्रवाई से अवगत कराएं। वीडियो अवलोकन टीम के सदस्यों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। मीडिया मानीटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी को बनाया गया है जबकि काल सेंटर, हेल्पलाइन व शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह होंगे।1 दोनों नोडल अधिकारियों की सहायता के लिए तीन-तीन सहायक नियुक्त किए गए हैं। सभी नोडल व सहायक अधिकारी निर्वाचन कार्यों का ठीक से निष्पादन कराएं।1 निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। इस अवसर पर एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि वीडियो अवलोकन टीम प्रत्याशियों के आय-व्यय पर विशेष ध्यान दे, वीडियो बनाए तथा प्रतिदिन की कार्रवाई से जिला अधिकारी को अवगत कराए। कार्य में लापरवाही अक्षम्य होगी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय ’ जागरण’>>टीम के सदस्यों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी1’>>चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में उड़न दस्ता टीम तैनात