बूथ पर बिजली नहीं तो कहीं हैंडपंप खराब
खुनियांव ब्लाक में कई ऐसे मतदेय स्थल हैं जहां की समस्या अब तक समाधान नहीं हो सकी है। कहीं पर बिजली की सुविधा नहीं है तो कहीं पेयजल की समस्या। आयोग के निर्देश के बाद भी बूथों की कमियों को दूर नहीं किया जा सका...
सिद्धार्थनगर : खुनियांव ब्लाक में कई ऐसे मतदेय स्थल हैं, जहां की समस्या अब तक समाधान नहीं हो सकी है। कहीं पर बिजली की सुविधा नहीं है, तो कहीं पेयजल की समस्या। आयोग के निर्देश के बाद भी बूथों की कमियों को दूर नहीं किया जा सका है।
मंगलवार को कुछ बूथों की हकीकत देखी गई तो स्थिति खराब मिली। प्राथमिक विद्यालय मानादेई बूथ संख्या 320, प्राथमिक विद्यालय धोबहा एहतमाली बूथ संख्या 47। यहां अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय राजपुर बूथ संख्या 103 व 104 पर कनेक्शन तो है, परंतु वह केवल मीटर तक सीमित हैं। स्कूल में वायरिंग नहीं कराई गई है। प्राथमिक विद्यालय पलटा बूथ संख्या 327 पर पेयजल का संकट है। इंडिया मार्क हैंडपंप तो लगा है, पर खराब है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन बूथों की सारी समस्याएं दूर हो जानी चाहिए थी। मगर अभी तक दिक्कत जस की तस बनी हुई। एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। शीघ्र ही सारे बूथों की व्यवस्था ठीक करा ली जाएगी।