सेना और सरकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित
रायबरेली हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा एयर सर्जिकल स्ट्राइक करने...
रायबरेली : हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा एयर सर्जिकल स्ट्राइक करने के मामले में एक शिक्षक द्वारा टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सरकार और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बीएसए ने निलंबित कर दिया। साथ ही जाच के निर्देश दे दिया।
मामला रोहनिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नेकनामपुर का है। यहा पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात रविंद्र कुमार कनौजिया ने सोशल मीडिया पर सरकार और हाल ही में सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसको लेकर काफी हो हल्ला मचा। वहीं शिक्षक के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत बीएसए से कर दी। बीएसए ने कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के उल्लंघन का मामला मिलने पर उसे निलंबित कर दिया। साथ ही रोहनिया खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संबंध कर दिया। बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि बीईओ डलमऊ को जाच सौंपी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।