प्रलोभन से बचें,भयमुक्त होकर मतदान करें
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सिसवा बाजार विधानसभा अंतर्गत शेषपुर मटिहनिया स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया व अधिकाधिक मतदान पर जोर दिया। कहा कि सभी मतदाता प्रलोभन से बचें और भयमुक्त होकर मतदान करें।
अधिकारी द्वय ने कहा कि आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसलिए सभी मतदाता आचार संहिता के पालन के प्रति सजग रहें। प्रलोभन देने वालों के बहकावे में न आएं और अगर कोई जबरन या धमका कर समर्थन मांग रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को दें। सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर पुलिस व उड़न दस्ता टीम मौके पर पहुंचेगी और प्रलोभन देने वालों की गिरफ्तारी करेगी। लोकतांत्रिक राष्ट्र का महत्वपूर्ण अंग मतदान है। मतदान के लिए सभी को जागरूक करें और परिवार संग पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि अधिकाधिक मतदान से ही देश में अच्छी सरकार का गठन होगा। इसलिए सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निचलौल, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक निचलौल, कोठीभार थाना प्रभारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर
’प्रलोभन देने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश