‘वेस्ट’ का बेस्ट इस्तेमाल कर रहे परिषदीय स्कूल के बच्चे
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अपनी का लोहा मनवा रहे हैं। खराब हो चुके सामान (वेस्ट) का वे बेस्ट (सर्वश्रेष्ठ) उपयोग कर रहे हैं। कौड़ीराम क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय माहोपार में छात्रओं ने गत्ते व पुराने वायर से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन तैयार की है। सरकार की ओर से निश्शुल्क दी जाने वाली सेनेटरी पैड इस विद्यालय में छात्रओं की बनाई वेंडिंग मशीन से ही मिलती है। 1रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, लेकिन उनके इस्तेमाल के बारे में बहुत कम महिलाओं को पता होता है। इस परिषदीय स्कूल की शिक्षकों की अगुवाई में छात्रओं ने उपयोग से बाहर हो चुके गत्ते व वायर का इस्तेमाल कर स्वयं ही वेंडिंग मशीन बना ली। 1स्वयं मशीन बनाने से उन्हें इस मशीन की कार्यप्रणाली सीखने का अवसर मिला। इस तकनीक को सिखाने के बहाने महिला शिक्षक छात्रओं को सेनेटरी नैपकीन की उपयोगिता भी समझाती हैं। 1तैयार हो चुकी हैं और भी उपयोगी चीजें: छात्र-छात्रओं ने और भी कई उपयोगी वस्तुएं तैयार की हैं। पुराने हो चुके शादी के कार्ड की सहायता से बच्चों ने दीवार घड़ी बनाई है। यह घड़ी क्रियाशील है और कक्षा छह, सात व आठ की दीवारों पर टंगी है। इसके अलावा फ्यूज बल्ब से बनाए प्रोजेक्टर की सहायता से बच्चों को फिल्म दिखाई जाती है। साबुन व ग्लिसरीन का उपयोग कर मात्र 20 रुपये में एक लीटर हैंडवाश तैयार किया गया है। 1’ पूर्व मावि. माहोपार की छात्रओं ने बनाए सामान1’ प्रयोग के साथ तकनीकी भी सीख रहे बच्चेप्रयोग के साथ बच्चों को तकनीक की जानकारी दी जाती है। बच्चे उपयोग से बाहर हो चुकी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बना रहे हैं। 1गीता सिंह, सहायक अध्यापक