शिक्षा::: कठपुतली सिखाएगी बच्चों को क ख ग
जगारण संवाददाता कन्नौज वर्षों पहले कहानियों के साथ बच्चों को कठपुतली का खेल दिखाया जाता थ...
जगारण संवाददाता, कन्नौज : वर्षों पहले कहानियों के साथ बच्चों को कठपुतली का खेल दिखाया जाता था, लेकिन सूचना और संचार क्रांति के इस बदलते युग में यह कला विलुप्त होती जा रही है। बच्चे कठपुतली को नहीं जानते हैं, जबकि मोबाइल और कंप्यूटर में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने कठपुतली (पपेट) को शैक्षिक संवर्द्धन का आधार बनाया है। इसके लिए छात्राओं को कार्यशाला में माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में बालिका शिक्षा के अंतर्गत पपेट कार्यशाला का आयोजन शनिवार से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अनौगी में होगा। इस कार्यशाला में छात्राओं को कठपुतली के माध्यम से शैक्षिक व व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। चाहे वर्णमाला हो या गिनती, या फिर स्वच्छता जैसे कार्यक्रम, सभी में पपेट के द्वारा बालिकाओं को ज्ञान दिया जाएगा। बालिका शिक्षा के नोडल राजपाल सिंह ने बताया कि प्रथम बैच में दो से आठ मार्च तक द्वितीय बैच में नौ से 15 मार्च तक 35-35 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय मुरली नगला के सहायक अध्यापक सुमित गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय समधन की सहायक अध्यापिका विकास कुमारी, प्राथमिक विद्यालय हिसामुद्दीनपुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। ये पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेंगे प्रतिभाग
सदर ब्लाक - जलालपुर पनवारा
जलालाबाद - जसोदा
तालग्राम - ज्ञानपुर
छिबरामऊ - अकबरपुर
गुगरापुर - गोसाईंदासपुर
उमर्दा - तिर्वागंज
सौरिख - जाफराबाद
हसेरन- इंदरगढ़
नगर क्षेत्र - सरायमीरा
नगर क्षेत्र - छिबरामऊ पूर्वी कठपुतली (पपेट) कार्यशाला मीना मंच का अभिनव प्रयोग है। इसमें 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दो बैचों में होगा, जिससे बुनियादी शिक्षा और भी अधिक प्रभावी होगी।
-दीपिका चतुर्वेदी, बीएसए