ठप रहा मूल्यांकन, शिक्षक व अधिकारियों में नोकझोंक
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा विभाग की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को भी पूरी तरह से बाधित रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट के मूल्यांकन बहिष्कार में अप्रत्यक्ष तौर पर समस्त शिक्षक संगठनों का सहयोग मिल रहा है। बीएन इंटर कॉलेज तथा जीके जेटली इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कोठार बंद रहे और उत्तर पुस्तिकाएं नहीं निकाली गईं। उप प्रधान परीक्षक और प्रधान परीक्षक संबंधित केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज करा बगैर मूल्यांकन किए वापस लौट गए। जीके जेटली केंद्र के उप नियंत्रक विनय कुमार और बीएन इंटर कॉलेज केंद्र के उप नियंत्रक विपिन सिंह ने बताया कि शनिवार को मूल्यांकन पूरी तरह बाधित रहा। ऐसे में दिनभर परीक्षकों की आवाजाही मूल्यांकन केंद्र के भीतर से लेकर बाहर तक बनी रही। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मूल्यांकन शुरू कराने को लेकर दिनभर पसीना बहाते रहे। केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन व परीक्षकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। इससे इतर दोनों मूल्यांकन केंद्रों के बाहर आंदोलित शिक्षक पदाधिकारी डेरा डाले रहे। इस दौरान केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षकों से आंदोलन में समर्थन मांगा और अपनी नौ सूत्री मांगों को बुलंद किया। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और शिक्षकों ने दोनों केंद्रों पर पहुंचकर आंदोलन को धार देने का प्रयास किया तो इस दौरान अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक और पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सचान के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आंदोलित शिक्षकों से मूल्यांकन शुरू करने तथा इसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं डालने को कहा। इसपर मांगें पूरी करने की मांग पर अड़े शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान कर दिया। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन अगर मूल्यांकन के लिए जोर आजमाइश करेगा तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा। ऐसे में वार्ता विफल होने पर अधिकारी वापस लौट गए। जानकारी के अनुसार मसला जल्द ही सुलझ जाएगा और रविवार से मूल्यांकन शुरू होने की उम्मीद है। आंदोलन में राम लखन वर्मा, सुशील कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदीप पांडेय, अमित वर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी, आनंद सिंह, अबूजर अंसारी, जावेद खान, शैलेंद्र वर्मा, रामू विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, अशोक सिंह, राजकुमार सिंह, केपी राय, अविनाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय आदि शामिल रहे।
Posted By: Jagran