शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल, घूमते मिले बच्चे
मिठवल विकास खंड के ग्राम पंचायत गजहड़ा स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है । दोनों विद्यालय के बीच मात्र एक प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय पर तैनात हैं वह भी 21 फरवरी से अवकाश पर चल रही...
सिद्धार्थनगर : मिठवल विकास खंड के ग्राम पंचायत गजहड़ा स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है । दोनों विद्यालय के बीच मात्र एक प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय पर तैनात हैं वह भी 21 फरवरी से अवकाश पर चल रही हैं । ऐसे में पठन-पाठन का जिम्मा दो शिक्षा मित्रों पर हैं । नतीजतन छात्र शिक्षा के अभाव में विद्यालय में घूमते रहते हैं ।
जबकि आने वाले सात मार्च से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में छात्रों की तैयारी भी काफी अधूरी है ।
विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले कुल-96 बच्चे हैं।जिसमें मंगलवार को मात्र 35 छात्र ही उपस्थित पाये गये वह भी परिसर में खेलते नजर आये । रसोई का चूल्हा बुझा था । परिसर में लगा हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है । इससे छात्रों के सामने शिक्षा के साथ -साथ पेय जल का भी संकट है । कक्षा छह की छात्रा प्रीती, प्रीती चौधरी व काजल का कहना था कि अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हो जाएगा अभी तक हम लोगों का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है । और सात मार्च से परीक्षा भी होनी है । कैसे तैयारी करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है ।
---------------------
अवकाश की सूचना हमें प्रधानाध्यापिका ने दी है । भोजन क्यों नहीं बराबर बनता व तैयारी अधूरी क्यों है, इसकी हम स्कूल पर जाकर बिंदुवार जांच कर लेते हैं। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी ।
पंकज मौर्या
बीईओ, मिठवल