गर्मी के साथ विद्यालयों में बढे़गा पेयजल संकट
गर्मी के साथ स्कूलों में पेयजल का संकट भी गहराएगा । प्राथमिक विद्यालयों में पानी के बिना बच्चे हलकान होंगे । वर्तमान में इन्हें लोगों के मकानों पर लगे हैंडपंप के सहारे प्यास बुझानी पड़ रही है । गर्मी बढ़ने के साथ समस्या और भी बढे़गी...
सिद्धार्थनगर : गर्मी के साथ स्कूलों में पेयजल का संकट भी गहराएगा । प्राथमिक विद्यालयों में पानी के बिना बच्चे हलकान होंगे । वर्तमान में इन्हें लोगों के मकानों पर लगे हैंडपंप के सहारे प्यास बुझानी पड़ रही है । गर्मी बढ़ने के साथ समस्या और भी बढे़गी ।
विकास खंड में 227 प्राथमिक व जूनियर में से एक दर्जन में पेय जल की समस्या बनी हुई है । खुद बीआरसी के अनुसार 163 प्राथमिक विद्यालयों में मात्र एक दर्जन ही विद्यालय ऐसे हैं जहां इंडिया मार्क हैंडपंप मानक के अनुसार हैं । अधिकांश को कम बोर पर ही बांध दिया गया है । गजहड़ा प्राथमिक विद्यालय में एक वर्ष से हैंडपंप खराब है । हंसवापार प्राथमिक विद्यालय पर लगे हैंड पंप का ऊपर का हिस्सा एक वर्ष से गायब है । इन दोनों विद्यालय के बच्चे गांव के घरों पर लगे नलों से अपनी प्यास बुझाते हैं । यही स्थित प्राथमिक विद्यालय रिउना की भी है यहां हैंडपंप छह माह खराब पड़ा है । पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर दुबे सहित सिकटा, मध्य नगर, बरगदी, पाला, बघनी नानकार, मुड़ार व तुरसिया आदि प्राथमिक विद्यालयों पर भी नल या तो बेपानी हैं या दूषित जल दे रहे हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण
............
जिन विद्यालयों के नल खराब है या दूषित जल दे रहा है मैं इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मांगा हूं । गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सु²ढ़ कराने का मैं प्रयास करूंगा ।
पंकज मौर्य