महराजगंज : अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित नवाचार टीएलएम मेला में बेहतर प्रदर्शन कर सम्मानित हुए लक्ष्मीपुर के शिक्षक, मिला प्रशस्ति पत्र
महराजगंज । आज दिनांक 09 मार्च 2019 को अरविंदो सोसायटी के द्वारा आयोजित इनोवेटिव पाठशाला में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के नवाचारी शिक्षकों ने सदर बीआरसी परिसर महराजगंज में अपने अपने विद्यालय से विभिन्न प्रकार के शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ प्रतिभाग कर अपने शिक्षण विधियों के बारे में चर्चा किया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय से अजयपाल वर्मा, अपर्णा राव, पुष्पा गुप्ता, लक्ष्मीपुर प्रथम से मिथिलेश सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय से दिनेश यादव, चन्द्रप्रकाश मौर्या, विश्वनाथ प्रसाद सहित सभी ने अपने- अपने सहयोगियों के साथ प्रतिभाग किये ।
कार्यक्रम में अरविंदो सोसायटी के मंडल प्रभारी श्री अशोक जी एवं जिला प्रभारी श्री सत्यप्रकाश जी ने नवाचारों के प्रदर्शन हेतु पंडाल एवं स्टॉल की बेहतर व्यवस्था किये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के प्रतिनिधि के रूप में श्री श्याम सुंदर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री केशवमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बीएनसिंह ने सभी शिक्षकों के टीएलएम स्टॉल का निरीक्षण कर उसके बारे में जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
पुनः इस नवाचार मेला में प्रतिभाग किये हुये सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।