मतदान वाले विद्यालयों पर व्यवस्था सुदृढ़ करें
महराजगंज । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को सदर क्षेत्र के मतदान वाले आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों व सदर बीआरसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। बीईओ से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विद्यालयों में जांच कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चिउरहां के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में वालराइटिंग का कार्य नहीं कराया गया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से कहा कि वेटिंग रूप के समक्ष प्रतीक्षालय लिखाना सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालय चिउरहां में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, यहां भी वालराइटिंग , विद्युत व शौचालय की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक लखिमा थरूआ में पहुंच कर उन्होंने साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था तथा खिड़कियों व दरवाजों को ठीक कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। कन्या व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर स्थिति देखी तथा संतोष जताया।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी मतदेय स्थल बनते हैं, उस विद्यालय पर व्यवस्था को पूर्णत: दुरुस्त कर दिया जाए ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सदर बीआरसी के निरीक्षण में उन्होंने सभी सह समन्वयकों व कम्प्यूटर आपरेटर को समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बीईओ व वरिष्ठ सह समन्वयक को भी समय से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।
पोलिंग पार्टियों को ठहरने की हो उचित व्यवस्था
विद्यालयों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करें बीईओ