डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के आठ केंद्रों पर शुक्रवार व शनिवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए सभी आठ केंद्रों पर कुल 4383 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए डायट ने सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जीएसवीएस इंटर कालेज केंद्र पर 644 परीक्षार्थी, पंडित रामधीन दीक्षित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 537, पंडित दीनदयाल कालेज में 540, पनियरा इंटर कालेज में 518, अभिनव विद्या मंदिर उदितपुर में 530, वीरबहादुर सिंह इंटर कालेज में 536, साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी में 537 एवं स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुसवा कला में 541 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्रों पर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा की शुचिता पर ध्यान देने के लिए सभी केंद्रों पर डायट द्वारा पर्यवेक्षक की तैनाती करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि वे निर्धारित केंद्रों पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत उपस्थिति व अनुपस्थिति की रिपोर्ट को भी अवगत कराएं।
जिले के आठ केंद्रों पर 4383 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
’प्रत्येक केंद्र पर तैनात हुए पर्यवेक्षक
ब्रिजकोर्स व छूटे परीक्षार्थियों के परीक्षा की भी तिथि निर्धारित
एनआइओएस के प्रभारी ब्रजेश वर्मा ने बताया कि ब्रिजकोर्स में पंजीकृत 633 परीक्षार्थियों की परीक्षा 19, 22, 23 व 25 मार्च को पंडित रामधीन दीक्षित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तथा एनआइओएस डीएलएड के छूटे हुए 205 परीक्षार्थियों की परीक्षा 26 से 30 मार्च तक सिरताज सिंह इंटर कालेज में होगी।