मतदेय स्थल की व्यवस्था अभी नहीं हो सकी ठीक
जागरण संवाददाता, भवानीगंज-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : बूथों पर रैम्प, शौचालय, विद्युत, हैंडपंप की समस्या को दूर करने के लिए मार्च महीने के प्रथम पखवारे की तिथि निर्धारित की गई थी, उक्त तिथि बीत जाने के बाद भी बूथों की स्थिति पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं हो सकी है। कहीं पर रैम्प ध्वस्त है, तो कहीं पर शौचालय बदहाल। हैंडपंप व बिजली की समस्या का भी निस्तारण नहीं हो सका है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर के बूथ पर नजर डालें, तो यहां शौचालय की स्थिति बदतर है। कमरे की खिड़की टूटी हुई है, तो बिजली की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। हैंडपंप तो लगा है, परंतु उससे दूषित जल निकल रहा है। ग्राम पंचायत भैंसहिया के प्राथमिक विद्यालय राजा फार्म के प्रांगण में जर्जर पंचायत भवन पर दो बूथ हैं। यहां रैम्प टूटा हुआ है, तो विद्यालय के शौचालय में गंदगी भरी है। विद्युतीकरण की समस्या पूर्व की भांति बनी हुई है। सामुदायिक विकास केंद्र भिटौरा का बूथ भी अभी तक पूरी तरह से बदहाल है। कई सालों से यहां बीएसएनएल का टावर भी चल रही है। शौचालय ध्वस्त है, पेयजल हेतु देसी नल लगा है, वह भी खराब है।जागरण संवाददाता, भवानीगंज-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : बूथों पर रैम्प, शौचालय, विद्युत, हैंडपंप की समस्या को दूर करने के लिए मार्च महीने के प्रथम पखवारे की तिथि निर्धारित की गई थी, उक्त तिथि बीत जाने के बाद भी बूथों की स्थिति पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं हो सकी है। कहीं पर रैम्प ध्वस्त है, तो कहीं पर शौचालय बदहाल। हैंडपंप व बिजली की समस्या का भी निस्तारण नहीं हो सका है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर के बूथ पर नजर डालें, तो यहां शौचालय की स्थिति बदतर है। कमरे की खिड़की टूटी हुई है, तो बिजली की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। हैंडपंप तो लगा है, परंतु उससे दूषित जल निकल रहा है। ग्राम पंचायत भैंसहिया के प्राथमिक विद्यालय राजा फार्म के प्रांगण में जर्जर पंचायत भवन पर दो बूथ हैं। यहां रैम्प टूटा हुआ है, तो विद्यालय के शौचालय में गंदगी भरी है। विद्युतीकरण की समस्या पूर्व की भांति बनी हुई है। सामुदायिक विकास केंद्र भिटौरा का बूथ भी अभी तक पूरी तरह से बदहाल है। कई सालों से यहां बीएसएनएल का टावर भी चल रही है। शौचालय ध्वस्त है, पेयजल हेतु देसी नल लगा है, वह भी खराब है।
ग्राम पंचायत भैंसहिया-राजा फार्म के बूथ का टूटा रैंप ’ जागरणबूथों पर जो समस्याएं है, उसका समाधान तेजी से कराया जा रहा है, प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है। जिन बूथों पर कमी है, वहां भी व्यवस्था शीघ्र ही सुचारू हो जाएगी।
राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम