शिक्षा से जुड़ेंगी किशोरियां,सुधरेगी सेहत
जागरण संवाददाता, महराजगंज: स्कूल छोड़ चुकी 11 से 14 वर्ष की करीब 4200 किशोरियां शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेंगी। शासन की पहल पर जनपद में 138 वीरांगना दल का गठन होगा, जो इन किशोरियों को शिक्षा और सेहत की राह दिखाएंगी।
दल का नेतृत्व सखी व सहेली करेंगी। प्रत्येक दल में शामिल 25-25 किशोरियां ही एक सखी व दो सहेली का चयन करेंगी। खबर के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किशोरियों को एनीमिया से बचाने के लिए उनके स्वास्थ्य एवं खून की भी जांच कराई जाएगी। उनके ऊंचाई व वजन का भी माप लिया जाएगा। स्वास्थ्य पोषण के लिए पूरक पोषाहार दिया जाएगा। आयरन की गोली के साथ-साथ विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ टमाटर, नींबू, संतरा, अमरूद व आंवला, हरी सब्जियां, अंकुरित दाल व गुड़ खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि वीरांगन दल गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही दल अपना कार्य शुरू कर देगा। जिले में गठित हो रहे कुल 138 विरांगना दल का नेतृत्व कुल 384 सखी सहेली करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उस दिन किशोरियों को सेहत व शिक्षा के साथ-साथ सामान्य जानकारी जैसे पोस्ट आफिस में खाता खोलने, बैंकिंग जानकारी, विभिन्न विभागों में पत्र व्यवहार करने, सरकारी विभागों द्वारा प्रदत्त सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के बारे में भी बताया जाएगा।’>>गठित होगा 138 दल, सखी, सहेली करेंगी नेतृत्व 1’ प्रत्येक दल में शामिल होंगी 25 किशोरियां