शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
बीआरसी बर्डपुर पर तीन दिवसीय लर्निग आउटकम आधारित सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक शामिल रहे...
सिद्धार्थनगर : बीआरसी बर्डपुर पर तीन दिवसीय लर्निग आउटकम आधारित सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक शामिल रहे। बीईओ धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक स्तर को जांचना और उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार करना है।
प्रशिक्षक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से परिषदीय बच्चों के शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना है। विभिन्न कक्षाओं व विषय के अनुरूप बच्चों के लर्निंग आउटकम के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विभिन्न विषयों के लर्निंग आउटकम पर लर्निंग प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया गया। सह समन्वयक अंशुमान सिंह ने लर्निंग प्लान बनाने के तरीकों और प्लान के अनुसार शिक्षण विधियों के अनुप्रयोग व मूल्यांकन विधियों पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ सह समन्वयक शैलेन्द्र कुमार मिश्र, राजेश सिंह, अंशुमान सिंह, प्रशिक्षक अभिमन्यु गुप्ता, प्रदीप कुमार पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, अमित गंगवार, विजय बहादुर कन्नौजिया, अभिषेक यादव, सुजीत सिंह, प्रेमकुमार,अकबर अली, शाधूशरण चौहान, ममता गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, फौजिया कमर, निशात अंजुम, दीक्षा तिवारी, सारिका श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।