छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर किया मतदान के लिए जागरूक
मैनपुरी (जागरण संवाददाता) । 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाने के लिए छात्राओं ने कमान संभाली। मानव श्रृंखला के जरिए हर राहगीर से वोट करने की अपील कर रही छात्राओं ने जागरूकता के लिए पर्चियां भी बांटीं। जिले भर में हुए इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सोमवार को एक साथ पूरे जिला में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मानव श्रृंखला बनवाई गई। शहर में कचहरी रोड पर स्वीप कॉ-ऑर्डीनेटर डॉ. शैफाली यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि हमारी देश के प्रति जवाबदेही भी है। किसी भी कीमत पर हम इस जिम्मेदारी से मुह नहीं फेर सकते। 23 अप्रैल को प्रत्येक मतदाता को अपने सारे जरूरी कामकाज छोड़कर अपने-अपने बूथों पर वोट के लिए पहुंचना होगा।
छात्राओं का जोश जगाते हुए महिला थाना प्रभारी नरेंद्र सैनी ने भी उनसे मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। महिला महाविद्यालय और इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने कचहरी रोड से क्रिश्चियन तिराहा और ईशन नदी तिराहा तक मानव श्रृंखला बना मतदाताओं से वोट अपील की। इस मौके पर अशोक यादव, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. शिवानी जैन, शिखा यादव, रेखा, शिखा मिश्रा, शिवा शर्मा, तृप्ति भदौरिया, पारूल दुबे, आकृति पांडेय, आकांक्षा, गौरव, अल्तमश, यदुराम, प्रज्ञा राय, आदि मौजूद थे।
करहल : कस्बा के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या मंजूषा लता यादव, वीरेश आदि मौजूद थे।