जिम्मेदारों ने ली सुधि, विद्यालय की हुई मरम्मत
जासं, खनुआ, महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र ग्राम सभा हरदी डाली टोला सुंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के बदहाली की खबर‘जागरण’द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद जिम्मेदारों ने इसकी सुधि ली और मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली टोला सुंडी में स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की फर्श जगह-जगह टूटी पड़ी थी। चाहरदीवारी न होने से बाहरी लोगों का परिसर में हमेशा आना-जाना लगा रहता था।‘जागरण’ने बीते दिनों जर्जर भवन व टूटी बाउंड्री में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ने विद्यालय के टूटे फर्श व छत आदि की आदि को अपनी देखरेख में दुरुस्त कराया।
जासं, खनुआ, महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र ग्राम सभा हरदी डाली टोला सुंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के बदहाली की खबर‘जागरण’द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद जिम्मेदारों ने इसकी सुधि ली और मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली टोला सुंडी में स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की फर्श जगह-जगह टूटी पड़ी थी। चाहरदीवारी न होने से बाहरी लोगों का परिसर में हमेशा आना-जाना लगा रहता था।‘जागरण’ने बीते दिनों जर्जर भवन व टूटी बाउंड्री में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ने विद्यालय के टूटे फर्श व छत आदि की आदि को अपनी देखरेख में दुरुस्त कराया।