स्काउट-गाइड से जुड़े शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: स्कूलों में अध्ययनरत स्काउट-गाइड की प्रतिभा को निखारने के लिए स्काउट व गाइड शिक्षकों को एक सप्ताह तक प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें स्काउट-गाइड से जुड़ी बुनियादी जानकारी से अवगत कराया जाएगा ताकि वे बेहतर ढंग से उन्हें प्रशिक्षित कर अनुशासित कर सकें। 1स्काउट व गाइड युवाओं में अनुशासन की भावना विकसित करने व उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने में स्काउट-गाइड शिविर का अहम योगदान है।
प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत व स्काउट-गाइड से जुड़े युवाओं को अनुशासित करना शिक्षकों का दायित्व है। शिक्षक भी इस जिम्मेदारी को तभी बखूबी निभा सकेंगे जब उन्हें इसकी जानकारी होगी। प्रत्येक विद्यालय के एक पुरुष व एक महिला शिक्षक को सात से 13 अप्रैल तक पनियरा क्षेत्र के ध्रुवनरायन महिला महाविद्यालय में प्रशिक्षित किया जाएगा।आवासीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को उन सभी बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा जिससे स्काउट-गाइड का विकास हो सके।
शिक्षकों के लिए लाभप्रद होगा शिविर : रामनरायन
स्काउट-गाइड संगठन के जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामनरायन खरवार ने कहा कि सात दिवसीय शिविर से स्काउट व गाइड से जुड़े शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभप्रद होगा। शिक्षक अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं।