कंवर्जन कास्ट के रूप में जिले को मिला सात करोड़
महराजगंज:जिले के 5868 परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए...
महराजगंज:जिले के 5868 परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कंवर्जन कास्ट के रूप में सात करोड़ से अधिक की धनराशि मिली है। प्राथमिक विद्यालयों के लिए 4.60 करोड़ तथा जूनियर विद्यालयों के लिए 2.53 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। जिले में संचालित 2244 परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए कंवर्जन कास्ट उपलब्ध कराया जाता है। धन न आने की वजह से विद्यालयों को अक्टूबर माह से ही कंवर्जन कास्ट का भुगतान नहीं हो सका था। प्रधानाध्यापक तथा प्रधान द्वारा अपने व्यवस्था से सामग्री की व्यवस्था कर बच्चों को मध्याह्न भोजन मुहैया कराया गया। अब जबकि शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध करा दी गई है तो परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 माह तक का कंवर्जन कास्ट का भुगतान कर दिया जाएगा।
मध्यान्ह भोजन के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए कंवर्जन कास्ट के रूप में सात करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। जल्द ही धनराशि को एमडीएम खाते में हस्तांतरित कराया जाएगा।