नए सिरे से होगी सह समन्वयकों की परीक्षा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विभाग में सह समन्वयक (एबीआरसी) के चयन को लेकर पौने दो वर्ष से जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलने के बाद यह परीक्षा नए सिरे से कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 20 मार्च तक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।1पुराने आवेदकों को नहीं करने होंगे नए आवेदन : करीब एक साल आठ महीना पहले एबीआरसी चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उस दौरान जिन शिक्षकों ने आवेदन किया था और प्रक्रिया में शामिल हुए थे, उन्हें नए सिरे से आवेदन नहीं करना होगा। समिति ने ऐसे शिक्षकों को नई चयन प्रक्रिया में भी शामिल करने का निर्णय लिया है। 1लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद होगा चयन : सह समन्वयकों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद होगा। इस चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आठ वर्ष का सेवाकाल शेष होना अनिवार्य है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।1क्या था विवाद : एबीआरसी चयन के लिए लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार हो चुका था। लेकिन अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हो सका। कुछ शिक्षकों ने धनउगाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। हालांकि किसी गड़बड़ी के प्रमाण नहीं मिले थे, लेकिन विवाद के कारण सूची का अनुमोदन नहीं हो सका था।1’ विवादों के घिरने से नहीं निकल सका था पहले हुई परीक्षा का परिणाम1’ डीएम के अनुमोदन के बाद दोबारा परीक्षा कराने पर बनी सहमतिएबीआरसी चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा।1भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला अधिकारी