छात्र को गुमटी में बंद कर विद्यालय का क्लर्क फरार
जागरण संवाददाता, दुदही, कुशीनगर: कक्षा पांचवीं की छात्र को क्लर्क द्वारा गुमटी में बंद कर फरार होने की घटना सामने आई है। सूचना आम होने पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ छात्र को बाहर निकाला और आरोपित क्लर्क की तलाश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 1शुक्रवार को पढ़ाई के नाम पर फोन कर विद्यालय के क्लर्क ने कक्षा पांच की छात्र को सुबह सात बजे बुला लिया। विद्यालय में सुनसान देख छात्र अभी कुछ समझ पाती कि क्लर्क महिला चौकीदार की मदद से उसे परिसर के बगल स्थित एक गुमटी के निकट ले गया और उसे गुमटी में बैठने को कहा। छात्र जैसे ही अंदर बैठी कि वह बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया। काफी देर बाद भी गुमटी से बाहर न निकाले जाने से परेशान छात्र शोर मचाने लगी। शोर सुन रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। थोड़े ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। छात्र की मां भी पहुंच गई। 100 नंबर पर फोन कर लोगों ने सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़ छात्र को बाहर निकाला तो उसने आपबीती बताई। थाने पहुंच छात्र की मां ने तहरीर दी। थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने कहा कि आरोपित फरार है। जांच में विद्यालय बिना मान्यता संचालित होने की बात आई है। जांच-पड़ताल की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई होगी।जागरण संवाददाता, दुदही, कुशीनगर: कक्षा पांचवीं की छात्र को क्लर्क द्वारा गुमटी में बंद कर फरार होने की घटना सामने आई है। सूचना आम होने पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ छात्र को बाहर निकाला और आरोपित क्लर्क की तलाश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 1शुक्रवार को पढ़ाई के नाम पर फोन कर विद्यालय के क्लर्क ने कक्षा पांच की छात्र को सुबह सात बजे बुला लिया। विद्यालय में सुनसान देख छात्र अभी कुछ समझ पाती कि क्लर्क महिला चौकीदार की मदद से उसे परिसर के बगल स्थित एक गुमटी के निकट ले गया और उसे गुमटी में बैठने को कहा। छात्र जैसे ही अंदर बैठी कि वह बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया। काफी देर बाद भी गुमटी से बाहर न निकाले जाने से परेशान छात्र शोर मचाने लगी। शोर सुन रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। थोड़े ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। छात्र की मां भी पहुंच गई। 100 नंबर पर फोन कर लोगों ने सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़ छात्र को बाहर निकाला तो उसने आपबीती बताई। थाने पहुंच छात्र की मां ने तहरीर दी। थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने कहा कि आरोपित फरार है। जांच में विद्यालय बिना मान्यता संचालित होने की बात आई है। जांच-पड़ताल की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई होगी।