चार केंद्रों पर पूरा हुआ कापियों का मूल्यांकन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अधिकतर कापियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की 1700 कापियों का मूल्यांकन शेष है, जिसे मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा।1सोमवार को हाईस्कूल के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में 9364 कापियां जांची गईं। एमएसआइ इंटर कालेज में बचीं 1500 कापियों का मूल्यांकन भी पूरा हो गया। इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाए गए राजकीय जुबिली इंटर कालेज में रविवार को ही मूल्यांकन हो चुका है। एमजी इंटर कालेज में शेष बचीं 80 कापियों का मूल्यांकन पूरा किया गया। महाराणा प्रताप इंटर कालेज में सोमवार को 4000 कापियों का मूल्यांकन किया गया। यहां 1700 कापियों का मूल्यांकन शेष है, जिसे मंगलवार को पूरा किया जाएगा।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अधिकतर कापियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की 1700 कापियों का मूल्यांकन शेष है, जिसे मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा।1सोमवार को हाईस्कूल के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में 9364 कापियां जांची गईं। एमएसआइ इंटर कालेज में बचीं 1500 कापियों का मूल्यांकन भी पूरा हो गया। इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाए गए राजकीय जुबिली इंटर कालेज में रविवार को ही मूल्यांकन हो चुका है। एमजी इंटर कालेज में शेष बचीं 80 कापियों का मूल्यांकन पूरा किया गया। महाराणा प्रताप इंटर कालेज में सोमवार को 4000 कापियों का मूल्यांकन किया गया। यहां 1700 कापियों का मूल्यांकन शेष है, जिसे मंगलवार को पूरा किया जाएगा।