प्रशिक्षण से गायब तो सीधे होगी एफआइआर : डीएम
अमरोहा: जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बैठक कर कार्मिकों के प्रशिक्षण के संबंध में प्रभारी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। स्पष्ट कहा प्रशिक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई कार्मिक गायब पाया जाता है तो सीधे एफआरआर दर्ज कराई जाएगी। बूथों पर अव्यवस्थाओं को लेकर बीएसए व डीपीआरओ को फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा 25 व 26 मार्च को सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग हो रहा है। इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी तरह की लापरवही अक्षम्य होगी। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के जो कर्मचारी लगे हुए हैं उन्हें सूचित कर दें कि यदि प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी भाग नहीं लेता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्मिक प्रशिक्षण में समय से उपस्थित नहीं हुआ या फिर गायब रहता है तो प्रथम पहर के बाद ही संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
तैयारियों की समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ बूथों में मूलभूत सुविधा ओं की कमी है। डीएम ने बीएसए गौतम प्रसाद को फटकार लगाते हुए चेताया यदि तीन दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए एवं डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई को निर्वाचन आयोग को डीओ लैटर लिखने की भी चेतावनी दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, सभी एसडीएम, सीएमओ, बीएसए, डीपीआरओ समेत सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।