गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित हो रहे शिक्षक: बीईओ
ब्लॉक संसाधन केन्द्र नौगढ़ में संचालित तीन दिवसीय लर्निग आउटकम प्रशिक्षण के दूसरे दिन के प्रशिक्षण में विभिन्न कक्षाओं व विषय के अनुरूप बचों के लर्निग आउटकम के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से समझाया गया।...
सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केन्द्र नौगढ़ में संचालित तीन दिवसीय लर्निग आउटकम प्रशिक्षण के दूसरे दिन के प्रशिक्षण में विभिन्न कक्षाओं व विषय के अनुरूप बच्चों के लर्निग आउटकम के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विभिन्न विषयों के लर्निंग आउटकम पर लर्निंग प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया गया।
बीईओ सीमा पांडेय ने लर्निंग प्लान बनाने के तरीकों और प्लान के अनुसार शिक्षण विधियों के अनुप्रयोग व मूल्यांकन विधियों पर विस्तार से चर्चा की। बीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले सत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, जिसके लिए सभी पूर्ण मनोयोग से सीखें।उत्कृष्ट लर्निंग प्लान बनाने वाले प्रतिभागियों की टीम को गोल्डन स्टार से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक कैलाश मणि त्रिपाठी, सुषमा मिश्रा, अजित जायसवाल व संजय शुक्ल ने विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से गणित, भाषा, अंग्रेजी सिखाने के लिए जानकारी दिया। इस अवसर पर अभिलाषा सिंह, शमशाद अहमद, अरुण तिवारी, सुनीता, ममता, हुस्न आरा, बन्दना, दीपमाला, रीता चौधरी, मीरा, शुभ्रा शर्मा, बरखा सिंह, कल्पना, रीतू, अनिता सैनी, लक्ष्मी, प्रज्ञा गुप्ता, नीतू चौधरी, सुनीता, अनिता यादव, रम्भा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।