बीईओ व समन्वयकों को देना होगा उपभोग प्रमाणपत्र
महराजगंज:जिले के सभी ब्लाकों में तैनात परिषदीय शिक्षकों को सीखने के प्रतिफल(लर्निग आउटकम) के प्रशिक्षण के लिए डायट द्वारा जारी किए गए धन में से व्यय किए गए धन के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों व बीआरसी के वरिष्ठ सह समन्वयकों को प्रत्येक दशा में 29 मार्च तक उपभोग प्रमाणपत्र देना होगा। जिम्मेदारों को सारी सूचनाएं निर्धारित दो प्रारूप पर उपलब्ध कराने होंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने जिले के सभी ब्लाकों में प्राथमिक व जूनियर के 4550 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना था। ब्लाक स्तर के जिम्मेदारों ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए वार्षिक परीक्षा के साथ आधी-अधूरी उपस्थिति के बीच प्रशिक्षण शुरू भी करा दिया। परीक्षा होने की वजह से सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण संभव नहीं हो सका। जिसके दृष्टिगत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ सह समन्वयकों को पत्र भेजकर एक प्रारूप पर ब्लाक का नाम, प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्राथमिक व जूनियर वर्ग के शिक्षकों की अलग-अलग संख्या व उनकी प्रशिक्षण तिथि तथा दूसरे प्रारूप पर प्रशिक्षण का नाम, कुल लक्ष्य, प्रतिभागियों की संख्या, प्रशिक्षण तिथि, आवंटित धनराशि, व्यय धनराशि व अवशेष धनराशि का वितरण उपलब्ध कराने को कहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि ब्लाकों के जिम्मेदार प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की हस्ताक्षरित सूची भी मुहैया कराना सुनिश्चित करें।