एनीमिया से जंग लड़ने के लिए प्रशिक्षित किए गए शिक्षक
खंड विकास कार्यालय पर परिषदीय शिक्षकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिफ्स प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनरों ने अध्यापकों को एनीमिया के विरुद्ध किस तरह जंग लड़नी है इसको बताया गया। प्रशिक्षण में बझेरा अरम सराय बरौली भैंसरोली के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।...
बेवर (मैनपुरी) : सोमवार को खंड विकास कार्यालय पर परिषदीय शिक्षकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनरों ने अध्यापकों को एनीमिया के खिलाफ किस तरह जंग लड़नी है, इसको बताया गया।
प्रशिक्षक शुभि गुप्ता ने बताया कि आयरन के साथ फोलिक एसिड लेना जरूरी है। फोलिक एसिड खून में ऑक्सीजन बाइंडिग कैपेसिटी बढ़ाकर आयरन को सोखने की क्षमता बढ़ाता है। अध्यापक बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाने से एक घंटा पूर्व तक और खाने के एक घंटे बाद तक कुछ न खाने दें। छह दिनों में ब्लॉक के समस्त अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. एलआर सिंह, डॉ. आरएन यादव, डॉ. शुभि गुप्ता, डॉ. राकेश यादव, आशा चतुर्वेदी, निर्मला देवी, विपिन चंद्र, दिनेश यादव, कायम सिंह, अमित कुमार, शैलेंद्र चौहान, अजीत सिंह, कैलाश शाक्य, दीपेंद्र शाहू, बलवीर सिंह, संदीप दीक्षित, राघवेंद्र, मुकेश सक्सेना, मुमताज अली, सुनील कमल के अलावा बझेरा, अरम सराय, बरौली और भैंसरोली के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।