रसोइयों के मानदेय के लिए मिली दो करोड़ की धनराशि
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को भोजन बनाने व परोसने में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइयों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय संबंधी दो करोड़ 18 लाख 71 हजार की धनराशि प्राप्त हो मानदेय मिलने से उनकी मुश्किलें कम होंगी। जिले के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 5868 रसोइया कार्यरत हैं। समय से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न होती है। रसोइयों के मानदेय के रूप में धनराशि उपलब्ध होने के उपरांत प्राथमिक 4157 व जूनियर वर्ग में तैनात रसोइयों को जल्द ही मानदेय प्राप्त हो जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग के 1711 रसोइयों को जनवरी से मार्च तथा जूनियर वर्ग के रसोइयों का दिसंबर से मार्च तक का मानदेय देने की व्यवस्था बना ली है। जल्द ही उनके मानदेय की धनराशि विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को भोजन बनाने व परोसने में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइयों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय संबंधी दो करोड़ 18 लाख 71 हजार की धनराशि प्राप्त हो मानदेय मिलने से उनकी मुश्किलें कम होंगी। जिले के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 5868 रसोइया कार्यरत हैं। समय से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न होती है। रसोइयों के मानदेय के रूप में धनराशि उपलब्ध होने के उपरांत प्राथमिक 4157 व जूनियर वर्ग में तैनात रसोइयों को जल्द ही मानदेय प्राप्त हो जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग के 1711 रसोइयों को जनवरी से मार्च तथा जूनियर वर्ग के रसोइयों का दिसंबर से मार्च तक का मानदेय देने की व्यवस्था बना ली है। जल्द ही उनके मानदेय की धनराशि विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
जारी है मानदेय भेजने संबंधी प्रक्रिया: डीसी
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि रसोइयो के मानदेय के रूप में जिले को दो करोड़ 18 लाख 71 हजार मिला है। मानदेय को उनके खाते में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।