आठ विद्यालयों में रुकेंगे सुरक्षा बल के जवान
बाराबंकी : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव ड्यूटी पर आने वाले पैरामिलेट्री फोर्स, अर्ध सैनिक बल तथा पुलिस के जवानों को रुकने के लिए क्षेत्र के आठ विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एसडीएम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव में नागरिकों खासतौर मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य से आगामी 22 व 24 मार्च को क्रमश: हैदरगढ़ व सुबेहा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। इसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सुरक्षा कर्मी आदि शामिल होंगे। हाईवे सहित अन्य मार्गों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिग के लिए जनपद सीमा पर उड़न दस्ता की टीम लगाई गई है। 50 हजार से अधिक धन राशि मिलने पर जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।