छात्रवृत्ति की मांग को लेकर डीएम से मिलीं बीएड की छात्राएं
महराजगंज:रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएड की छात्राओं ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर सोमवार को उनसे मुलाकात की तथा अविलंब दिलाने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से उन्हें समस्या हो रही है।
महाविद्यालय से बीएड कर रही अनुसुचित जाति की छात्रा निर्मला, सितारा, पूनम, अनुराधा, मनोरमा, अराधना, इंदुबाला, प्रेमलता, कुमकुम व किरन ने अपने पत्रक में लिखा है कि उन्होंने वर्ष 2018-19 में महाविद्यालय में बीएड करने के लिए प्रवेश लिया था। वे गरीब परिवार की छात्राएं हैं, अभी तक उनकी छात्रवृत्ति नहीं आई है, छात्रवृत्ति न आने से उन्हें काफी समस्या हो रही है। उन्होंने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जिम्मेदारों से भी कई बार कहा मगर समस्या का हल नहीं निकला। यदि अविलंब छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वे अपनी पढ़ाई जारी नही रख सकेंगी। उनके हितों को देखते हुए छात्रवृत्ति अतिशीघ्र दिलाई जाए। डीएम ने उनकी बातों को सुनने के उपरांत अविलंब समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया।
छात्रवृत्ति न मिलने से हो सकता है कोर्स भी अधूरा रह जाये ।
जवाब देंहटाएं