मतदान प्रतिशत बढ़ाने को स्वीप कलेंडर जारी
बलरामपुर : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कलेंडर जारी किया गया है। 23 मार्च से नौ मई तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि 23 मार्च को विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 24 से 27 मार्च जनसंपर्क अभियान के दौरान घर-घर मतदान की जानकारी दी जाएगी। 28 से 31 मार्च तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। जिसमें स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से मतदान अवश्य का पाठ पढ़ाया जाएगा। तीन अप्रैल को सभी स्कूलों में वाद-विवाद, चार से छह तक पंचायत भवन, स्कूल, होर्डिंग लगाए जाएंगे। आठ को स्कूलों में पेंटिग, नौ को मतदाता जागरूकता रैली, 10 को नगर क्षेत्रों में जागरूकता रैली, 11 से 13 तक नुक्कड़ नाटक, 15 से 19 तक सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन व होर्डिंग, 22 से 24 तक जनसंपर्क अभियान, 25 को विद्यालयों में रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता, 26 को निबंध प्रतियोगिता, 27 से 30 अप्रैल तक हस्ताक्षर अभियान व मैजिक फिल्म के जरिये जागरूक किया जाएगा। एक मई को सभी विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, दो से चार तक छात्रों द्वारा अभिभावकों से अपील, सात को महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक रैली, आठ को मुख्यालय पर मशाल जुलूस व नौ मई को तुलसीपुर चौराहा से वीर विनय चौराहा, गोंडा रोड व रेलवे क्रासिग तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान का महत्व बताया जाएगा। कहाकि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।