पढ़ाई के साथ बच्चों को उपरिगामी क्रियाएं भी करनी चाहिए
जागरण संवाददाता इटावा कृषक माध्यमिक विद्यालय फूफई के वार्षिक उत्सव समारोह में पुलवामा श...
जागरण संवाददाता, इटावा : कृषक माध्यमिक विद्यालय फूफई के वार्षिक उत्सव समारोह में पुलवामा शहीदों को नमन कर सरस्वती पूजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रधानाचार्य सुनील कुमार अवस्थी ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को शिक्षा व उपरिगामी क्रियाओं में भाग लेना आवश्यक है जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। छात्राओं ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम व महिला सशक्तीकरण व सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए नाटक प्रस्तुत किये। क्विज कांटेस्ट भी आयोजित किया गया जिसमें सोनी राजपूत को पहला, आयुष कुमार को दूसरा स्थान दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक अहिवरन सिंह व प्रधानाचार्य सुनील कुमार अवस्थी द्वारा पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर करन सिंह राजपूत, अरविद कुमार, दिनेश चंद्र पाठक, कुवेर देशमुख, दीप कुमार, राधा राजपूत, नागेश्वर चौबे का विशेष योगदान रहा। संचालन सुरेंद्र सिंह राजपूत ने किया।