आधी-अधूरी उपस्थिति के बीच चल रहा प्रशिक्षण
जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लर्निंग आऊटकम (सीखने के प्रतिफल) का प्रशिक्षण विभिन्न ब्लाकों में आधी-अधूरी उपस्थिति के बीच चल रहा है।वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रशिक्षण शुरू होने से बहुत से शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित हो रहे हैं।...
महराजगंज: जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लर्निंग आऊटकम (सीखने के प्रतिफल) का प्रशिक्षण विभिन्न ब्लाकों में आधी-अधूरी उपस्थिति के बीच चल रहा है।वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रशिक्षण शुरू होने से बहुत से शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित हो रहे हैं। जिले के सभी 12 ब्लाकों में 31 मार्च तक प्राथमिक के 3421 व जूनियर के 1129 शिक्षकों को लर्निंग आऊटकम का प्रशिक्षण दिलाने के लिए डायट ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व बीआरसी के वरिष्ठ सह समन्वयकों को पत्र भेजा था, लेकिन परेशानियों का हवाला देते हुए कुछ जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं दिखाई। परिषदीय परीक्षाओं के शुरू होने से शिक्षक भी विद्यालयों पर परीक्षा कराने में जुट गए। स्थिति यह है कि कुछ ब्लाकों में आधी-अधूरी उपस्थिति के बीच प्रशिक्षण कराया जा रहा है जबकि सदर व निचलौल ब्लाक में मंगलवार तक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं हो सका है। यदि समय रहते हुए जिम्मेदारों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई तो बड़ी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित हो जाएंगे तथा धनराशि का भी सदुपयोग नहीं हो सकेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 75 फीसद धनराशि बीआरसी को समय से प्रेषित कर दी गई है, समयान्तर्गत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।