महराजगंज : पूर्व विद्यालय विषखोप के बच्चों ने आज स्काउटिंग एव गाइडिंग की शिविर आयोजन में किया कैम्प फायर
महराजगंज । पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप नौतनवा के बच्चों ने आज स्काउटिंग एवं गाइडिंग के रूप में कैम्प फायर किया जिसमे बच्चो ने टोली बनाकर टेंट का निर्माण किया और फिर पाक कला में विभिन्न व्यंजनों का करते हुए भोजन बनाने की विधियों से परिचित हुए शिविर में बच्चो ने गांठ , तंबू का निर्माण, सजावट, टोली का निर्माण, नेतृत्व क्षमता, प्राथमिक उपचार आदि विषय वस्तु के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी प्राप्त किये ।
इस अवसर पर जब यंहा के इंचार्ज शिक्षक चन्द्रभान प्रसाद से शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य बच्चो में सदभावना, सेवाभाव, राष्ट्रप्रेम, नेतृत्वक्षमता एवं कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला का विकास करना है ।