चार विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका
बीएसए ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिसौली ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बैठक की।...
बदायूं : बीएसए ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिसौली ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बैठक की। जरूरी निर्देश दिए। आसफपुर, इस्लामनगर, बिसौली विकास क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय खंजनपुर, बझंगी, कोहरा, मन्नू नगर बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया है।
विभिन्न विद्यालयों में शिक्षामित्र निशा, मीना कुमारी, ममता देवी, भूरी देवी, फहीम जहां, रूपेश कुमार, संजू रानी का एक दिन का और शिक्षामित्र हरिओम, कृष्णवीर, जयरानी का दो दिन का मानदेय काटा गया। अनुदेशक अर्जुन सिंह, निशा सिंह पर भी एक दिन का मानदेय काटने की कार्रवाई हुई है। अनुचर मेघ सिंह का वेतन रोका गया। अनुपस्थित रहने पर शिक्षक संजीव मौर्य, मुकुल कुमार, वासुदेव सिंह, रजनी देवी का एक दिन और महावीर सिंह का दो दिन का काटा गया है। प्राथमिक विद्यालय जौहरपुर में एक अगस्त से अनुपस्थित चल रहीं शिक्षिका सुरभि के वेतन पर रोक लगाई गई है। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई होगी।