सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुआ मूल्यांकन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन सोमवार को सभी केंद्रों पर शुरू हो गया। परीक्षकों ने हाईस्कूल की 31087 एवं इंटरमीडिएट की 20935 कापियों का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा दो मार्च को संपन्न हो चुकी है। आठ मार्च से मूल्यांकन शुरू होना था, लेकिन गोरखपुर में बनाए गए पांच केंद्रों में चार में प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा के कारण आठ व नौ मार्च को मूल्यांकन नहीं हो सका। रविवार को भी केवल दो केंद्रों पर मूल्यांकन हुआ। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाए गए, उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया गया। मूल्यांकन हाल में उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो लेना प्रतिबंधित है। नाम न छापने की शर्त पर गणित के एक परीक्षक ने बताया कि कापियों में नकल पर सख्ती का पूरा असर दिख रहा है। सोमवार को एमएसआइ इंटर कालेज में हाईस्कूल की 19174 व सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में 11913 कापियों का मूल्यांकन किया गया। राजकीय जुबिली इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की 7552, महात्मा गांधी इंटर कालेज में 5973 व महाराणा प्रताप इंटर कालेज में 7410 कापियों का मूल्यांकन कर लिया गया है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन सोमवार को सभी केंद्रों पर शुरू हो गया। परीक्षकों ने हाईस्कूल की 31087 एवं इंटरमीडिएट की 20935 कापियों का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा दो मार्च को संपन्न हो चुकी है। आठ मार्च से मूल्यांकन शुरू होना था, लेकिन गोरखपुर में बनाए गए पांच केंद्रों में चार में प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा के कारण आठ व नौ मार्च को मूल्यांकन नहीं हो सका। रविवार को भी केवल दो केंद्रों पर मूल्यांकन हुआ। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाए गए, उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया गया। मूल्यांकन हाल में उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो लेना प्रतिबंधित है। नाम न छापने की शर्त पर गणित के एक परीक्षक ने बताया कि कापियों में नकल पर सख्ती का पूरा असर दिख रहा है। सोमवार को एमएसआइ इंटर कालेज में हाईस्कूल की 19174 व सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में 11913 कापियों का मूल्यांकन किया गया। राजकीय जुबिली इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की 7552, महात्मा गांधी इंटर कालेज में 5973 व महाराणा प्रताप इंटर कालेज में 7410 कापियों का मूल्यांकन कर लिया गया है।