अनुदेशक व शिक्षामित्रों का दें कार्य प्रमाण पत्र
संसू, श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान करने...
संसू, श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान करने में प्रत्येक माह देरी होती है। इसका कारण तय तिथि तक विद्यालय की ओर से कार्य प्रमाण पत्र न मिलना है। गिलौला के खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण ने क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को पत्र लिखकर स्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी है। बीईओ ने बताया है कि शिक्षामित्र व अनुदेशकों का मानेदय भुगतान के लिए प्रत्येक माह संबंधित विद्यालय से कार्य प्रणाम पत्र मिलना जरूरी है। माह की समाप्ति के बाद अगले माह की पांच तारीख तक प्रधान शिक्षक निर्धारित प्रारूप पर प्रमाणित करें। न्याय पंचायत समन्वयक अथवा अन्य माध्यम से इसे कार्यालय को प्रेषित करें।