शिक्षकों की चांदी, कॉपियों में बरस रहे नोट
रायबरेली इन दिनों मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की खूब चांदी है। शासन से हर कॉपी पर...
रायबरेली : इन दिनों मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की खूब चांदी है। शासन से हर कॉपी पर मेहनताना तो दिया ही जा रहा है। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के अंदर नोट भी बरस रहे हैं। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि विषयों में सौ से पांच सौ रुपये तक निकल रहे हैं। कार्य बहिष्कार से लौटने के बाद शिक्षक तेजी से कॉपियों को जांच रहे हैं। तीसरे दिन आंकड़ा 38 हजार पर पहुंच गया है।
जिले में जीआइसी, जीजीआइसी, एमजीआइसी और वैदिक इंटर कॉलेज में कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। पिछले दो दिन विरोध के चलते महज 15 हजार कॉपी का ही मूल्यांकन हो सका। कार्य बहिष्कार समाप्त होने पर तीसरे दिन शिक्षकों में इजाफा हुआ। उप प्रधान परीक्षक 164 में से 132, जबकि परीक्षक 1480 में से 781 उपस्थित रहे। देर शाम तक 38974 कॉपियों का मूल्यांकन किया। डीआइओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने केंद्रों पर जाकर शिक्षकों से मूल्यांकन के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपनियंत्रकों को सभी सुविधाएं दिलाने के निर्देश दिए।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर एक नजर
मूल्यांकन केंद्र - आवंटित कॉपी - मूल्यांकन
जीआइसी - 83680 - 8535
जीजीआइसी - 71030 - 3636
एमजीआइसी - 125952 - 13717
वैदिक इंटर कॉलेज - 109145 - 13086
कुल - 389807 - 38974 परीक्षक मालामाल तो डीएचई निराश
कॉपी मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षक नोट निकलने से मालामाल हो रहे हैं। उत्तर पुस्तिका जांचने से पहले यह जरूर तसल्ली कर लेते हैं कि कहीं कोई नोट तो नहीं है। वहीं डीएचई निराश हो रहे हैं। हालांकि परीक्षक की कॉपी में नोट निकलने पर चाय-नाश्ता में कुछ जरूर खर्च करा लेते हैं।
सर मजदूरी करता हूं, पास कर दीजिए
वहीं एक कॉपी में सौ रुपये का नोट लगा मिला। इसमें परीक्षार्थी ने लिखा कि यह रुपये भी उसने अपनी मजदूरी में से दिए हैं। सर पास कर दीजिए। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षक ने बताया कि ऐसी बातें आम होती हैं। लक्ष्मी आ रही हैं, तो मना कौन करेगा।