एससीईआरटी की प्रतियोगिता में ककहरा का करेंगे प्रदर्शन शिक्षा
सीतापुर : 26 व 27 मार्च को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) बेसिक शिक्षा विभाग के...
सीतापुर : 26 व 27 मार्च को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कर रहा है। शिक्षकों से 11 मार्च तक आवेदन एससीईआरटी की मेल पर मांगे गए हैं।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह के जारी निर्देश के अनुसार प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता भाषा व गणित विषय और उच्च प्राथमिक स्तर में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की होगी। ये प्रतियोगिताएं एससीईआरटी के लखनऊ स्थित सभागार में हो रही हैं। प्रतियोगिता कला, क्रॉफ्ट एवं पपेट्री के प्रयोग पर ही आधारित होंगी।
स्क्रीनिग में चयन पर ही फाइनल में मौका
एससीईआरटी निदेशक संजय सिन्हा ने डायट प्राचार्य व बीएसए से कहा है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में शिक्षकों को दिए गए 'शिक्षण संबंधी परिणाम' (लर्निंग आउटकम) के लिए कला, क्रॉफ्ट एवं पपेट्री का प्रयोग करते हुए साम्रगी, उसके निर्माण की प्रक्रिया एवं शिक्षण में उसके उपयोग से संबंधित बिदुवार राइटआप तैयार करना होगा। इसी पर शिक्षकों की प्रारंभिक स्क्रीनिग होगी। स्क्रीनिग में चयनित शिक्षक ही दूसरे चरण की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
दूसरे चरण में देना होगा प्रस्तुतीकरण
दूसरे चरण की प्रतियोगिता में विषय और लर्निंग आउटकम शिक्षकों को दिया जाएगा। शिक्षकों को मिलने वाले लर्निंग आउटकम से संबंधित कला, क्रॉफ्ट एवं पपेट्री का प्रयोग करते हुए सामग्री का निर्माण व प्रयोग का 3-5 मिनट में प्रस्तुतीकरण करना रहेगा। स्क्रीनिग व चयन का आधार
- शिक्षण संबंधी (लर्निंग आउटकम) की संप्राप्ति।
- नवीनता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता।
- कक्षा-शिक्षण में प्रयोग की प्रक्रिया।