स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता पर दो शिक्षकों का वेतन रुका
सुलतानपुर : विद्यालय भवनों के निर्माण में अनियमितता बरतने व अधूरा छोड़ देने पर दो बेसिक शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने नोटिस जारी कर दी है। वेतन रोके जाने के आदेश दिए हैं। लम्भुआ विकास खंड के गोपालरायपुर प्राथमिक विद्यालय के निर्माण प्रभारी का दायित्व कंवरपुर प्राथमिक विद्यालय के मौजूदा प्रधानाध्यापक रामसुख पर था। चार साल पहले उन्हें विद्यालय भवन निर्माण कराने का जिम्मा सौंपा गया था। जांच में पाया गया कि अभी तक बाउंड्री नहीं बन पाई। शौचालय, किचन शेड का निर्माण अधूरा है। मुख्य भवन की फर्श भी कुछ ही दिनों के भीतर टूट गई। टीएलएम का सामान भी नहीं खरीदा गया। उन्हें कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस देते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने तक वेतन रोके जाने के आदेश बीएसए ने जारी कर दिए हैं। धरावां उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक श्यामसुंदर यादव ने लम्भुआ के जाटूपुर प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण में लापरवाही बरती। न तो मुख्य भवन की खिड़कियों में दरवाजे लगवाए और न ही शौचालय पूरा बनवाया। रंगाई-पोताई नहीं करवाई। उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए बीएसए ने वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।