परिषदीय स्कूलों में लगेंगी अब खेल की कक्षाएं
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब खेलकूद की भी कक्षाएं लगेंगी और बच्चों को विद्यालय के पुस्तकालय मे ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ने का मौका मिलेगा।...
जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब खेलकूद की भी कक्षाएं लगेंगी और बच्चों को विद्यालय के पुस्तकालय मे ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शासन से धन जारी हो चुका है, जिससे खेलकूद का सामान और ज्ञानवर्धक पुस्तकें खरीदने का निर्देश दिया गया है।
शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ ही उनका मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास किया जाए। इसके लिए फतहपुर मंडाव खंड शिक्षा क्षेत्र के 141 प्राथमिक विद्यालय के लिए खेलकूद का सामान खरीदने के लिए पांच हजार और पुस्तकालय के लिए पांच हजार, साथ ही 47 उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए इसी मद में दस-दस हजार की धनराशि शासन ने पहली बार जारी किया है। प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए खेलकूद की सामग्री क्रय कर लें। परिषदीय स्कूलों में पीटी, स्काउट, गाइड, व्यायाम सहित अन्य गतिविधियां होती हैं, लेकिन खेलकूद का सामान न होने से खेलकूद नहीं कराया जाता है। वहीं, पुस्तकालय के अभाव में बच्चों को देश-दुनिया की जानकारी नहीं मिल पाती है। इससे बच्चो के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर असर पड़ता है। इसका संज्ञान लेकर शासन नें बच्चो के शारीरिक और बौद्धिक विकास के मद में यह अनुदान स्वीकृत किया है। अब परिषदीय विद्यालयों में भी खेलकूद की नियमित कक्षाएं चलेंगी।