महिलाओं को मतदान की महत्ता बताएंगी शिक्षिकाएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों द्वारा भी पहल की जाएगी। 29 मार्च को प्रत्येक विद्यालयों द्वारा पहले रैली निकाली जाएगी, इसके बाद विद्यालय में रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित होगी। गांव की महिलाओं को विद्यालय में बुला कर महिला शिक्षिकाओं द्वारा मतदान विषयक मेंहदी भी लगवाई जाएगी। उद्देश्य है कि मतदान के प्रति गांव के प्रत्येक वर्ग को जागरूक किया जा सके। जिले में 19 मई को अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है। 1 लगभग दो माह का समय मिलता देख प्रशासन ने मत फीसद बढ़ाने की कार्ययोजना बनाते हुए हर विभागों को अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में 29 अप्रैल को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों द्वारा मतदान व नामांकन जागरूकता को लेकर रैली निकाली जाएगी। 1 रैली गांव के हर घर से गुजरेगी, शिक्षकों का दायित्व होगा कि वे हर अभिभावक से मिलकर उन्हें मतदान व बच्चों के नामांकन दोनों के लिए प्रेरित करें। सुबह साढ़े 10 बजे प्रत्येक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होगी। इसके बाद रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित होगी। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की होगी।